छात्रवृत्ति (Scholarship)
(1) महाविद्यालय की विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराई जाती हैं-यथा-अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति, पिछड़ी छात्रवृत्ति, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी छात्रवृत्ति, विकलांग छात्रवृत्ति आदि छात्र/छात्रा उक्त के संबंध में छात्रवृत्ति प्रभारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
(2) जिन मेधावी तथा निर्धन छात्र/छात्राओं को किसी अन्य स्र्रोत से आर्थिक सहायता या छात्रवृत्ति न मिल पाई हो, वे संयोजक छात्र कल्याण परिषद् के पास निर्धन छात्र कोष (Poor Boys Fund) से सहायता हेतु आवेदन कर सकते हैं।