रैगिंग निरोधक समिति/रैगिंग निरोधक दस्ता। (Anti Ragging Committee/Anti Ragging Squad)
माननीय उच्चतम न्यायालय के पत्र संख्या 310/04 एस0आई0ए0 दिनांक 26 फरवरी 2009 तथा 17 मार्च 2009 को दृष्टिगत रखते हुए यू0जी0सी0 एवं कुलाधिपति (महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड शासन) के निर्देशानुसार महाविद्यालय में भी एक रैगिंग निरोधक समिति (Anti-Ragging Squad) का गठन किया गया जो कि महाविद्यालय परिसर में रैगिंग संबंधी किसी भी प्रकार की गतिविधि पर सख्ती से नजर रखता है तथा ऐसी किसी भी घटना पर कठोर कार्रवाई हेतु सबल संस्तुति भी प्रदान करता है।