प्राचार्य की कलम से
प्रो. के.सी. दुदपुड़ी
प्राचार्य
राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव,
पौड़ी (गढ़वाल)
जिला मुख्यालय पौड़ी से लगभग 60 कि0 मी0 दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-121 पर पश्चिमी नयार नदी के तट पर स्थित राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव की स्थापना सन् 2010 में हुई। 06 विषयों-यथा- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान विषयों के साथ प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय में वर्तमान में भूगोल, अर्थशास्त्र एवं सैन्य विज्ञान विषयों सहित कुल 09 विषयों में अध्ययन-अध्यापन हो रहा है। अति दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में स्थित यह महाविद्यालय इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में सामने आया है।
गुणवत्ता-युक्त उच्च शिक्षा प्रदान करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने हेतु महाविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन का माहौल उत्कृष्ट कोटि का है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियां-यथा-खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्र्रम, विचार-गोष्ठियां, कॅरियर काउंसिलिंग, नशा-मुक्ति अभियान आदि संचालित की जाती हैं। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ’नमामि गंगे प्रोजेक्ट’ का भी सफल संचालन महाविद्यालय में किया जा रहा है।
इस वर्ष से नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के साथ श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल (टिहरी-गढ़वाल) से सम्बद्ध यह महाविद्यालय भारत सरकार के विजन के अनुरूप विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने और अपनी जड़ों से जोड़ने को कृत-संकल्प है।
उम्मीद करता हूँ कि यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उच्च आयाम स्थापित करते हुए भविष्य में राज्य के अग्रणी उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल होगा।
मैं समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का इस महाविद्यालय को एक आदर्श महाविद्यालय बनाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं देता हूँ।