सांस्कृतिक परिषद् (Cultural Association)
छात्र/छात्राओं में सांस्कृतिक विरासत के प्रति जागरूपकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद् का गठन किया जाता है। परिषद् के माध्यम से विभिन्न लोक कलाओं के प्रति विद्यार्थियों मंें अभिरुचि पैदा करने का प्रयास किया जाता है। नियमित अन्तराल पर लोक-गायन, लोक-नृत्य, लोक-भाषा की काव्य-पाठ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं। मंेहदी, पोस्टर, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी समय-समय पर विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक अभिरुचियों का प्रदर्शन करते हैं।
विभागीय परिषद् (Departmental Association)
महाविद्यालय के समस्त विभाग अपनी-अपनी विभागीय परिषदों का गठन करते हैं जिसके तŸवाधान में अनेक शिक्षणेतर गतिविधियां यथा- निबन्ध, पोस्टर, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, शैक्षणिक भ्रमण, क्विज आदि आयोजित किए जाते हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों को अच्छा नागरिेक बनाने के साथ-साथ भविष्य की परिस्थितियों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करना है।
महिला प्रकोष्ठ (Women Cell)
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय में एक महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ महाविद्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने हेतु कार्य करता है। प्रकोष्ठ छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को समझने और उसके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में बालिकाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सबल बनाने की विभिन्न कार्य-योजनाओं को महाविद्यालय में क्रियान्वित करने हेतु भी प्रकोष्ठ प्रयासरत् है।